मैं नर हूँ
मुझे नर ही रहने दो
मैं नारी हूँ
मुझे नारी ही रहने दो
हम नर नारी हैं
हमें नर नारी ही रहने दो
प्रकृति नियमाधीन कृति अनुपम
पूर्ण निष्ठ व सक्षम
पूरक हैं हम
हमें पूरक ही रहने दो
हमें ऐसे ही रहने दो
क्षमताएं असीमित रखते हम
पार करें पथ दुर्गम
मत धकेलो स्पर्धा के दलदल में
प्रेरक हैं हम
हमें प्रेरक ही रहने दो
हमें ऐसे ही रहने दो
Comments