विश्वास
- ranvirsinghgulia
- May 11, 2021
- 1 min read
विश्वास है यदि कुछ तो वह केवल आत्म-विश्वास
ज्ञान आधारित जिसका जन्म और विकास
ज्ञान के लिए केवल पुरुषार्थ
नहीं तो है अंध-विश्वास
महानतम ज्ञान है ईश्वर
रचना हूँ मैं उसकी
सीमित बुद्धि है मेरी
रचना करूँ कैसे उसकी
भयवश नहीं है उत्पन्न मेरा ईश्वर
भयमुक्त करता है मुझे मेरा ईश्वर
Commentaires