चलती फिरती लाश
- ranvirsinghgulia
- Feb 20, 2021
- 1 min read
एक युग था एक प्रथा थी
नई पीढ़ी आसीन होती थी
पुरानी वरदान देती थी
दोनों प्रतीक्षा करती थी
सुन्दर को सुन्दरतर बनाने की
सम्मान था शेष जीवन जीने में
अरमान था आनंद से विदा कहने में

धूमिल हो गई प्रथा
हुआ जन्म अहंकार का
वरदान नहीं चाहिए था
प्रश्न बना अधिकार का
भाग हूँ एक विस्मृत प्रथा का
हूँ अब एक चलती फिरती लाश
रहता हूँ निशि दिन जिसके साथ
वह भी है एक लाश
चलती फिरती नहीं है
बोलती भी नहीं है
बस मुस्कुराती है
और साँस लेती है
छलनी हुआ था मन
कटु शब्दों की जलन
प्रकृति भी हुई आहत
लिया अंक में झटपट
अपनी सुन्दरतम रचना को
नष्ट किया उसके शब्दज्ञान को
बस छोड़ दिया मुस्कान को
जीवन की आस ने
हमें बदल दिया है लाशों में
घिर गए हैं हम लाशों से
जो शाश्वत समझते थे जीवन
कटु वचनों से छलनी कर मन
जो नहीं जानती
अब यह भी
खुद लाश बन गई हैं वे
हमें लाश बनाते बनाते
मूल्य व्यर्थ हैं उनके लिए
केवल स्वार्थ चाहिए
जिन्हें जीने के लिए
Comentarios