क्षमा करो
- ranvirsinghgulia
- May 11, 2021
- 1 min read
क्षमा करो और भूल जाओ
मान क्षमा को शक्ति
गुण गाओ व अपनाओ
पहनकर क्षमा परिधान
स्वयं को समझना महान
किसी धूर्त की वंचिका है यह
किसी अपराधी की चाल है यह
किसी कायर का बहाना है
किसी असहाय का रोना है
राम ने नहीं किया था क्षमा
कृष्ण ने नहीं करने दिया क्षमा
शक्ति के उपहार हैं
अपराध को दंड देना
न्याय की रक्षा करना
प्रतीक हैं शक्तिशाली के
संभव नहीं है कायर के
Comentarios