कुछ का कुछ
- ranvirsinghgulia
- Mar 6, 2021
- 1 min read
सुनाई देना कुछ कम हो गया है
कुछ का कुछ सुन लेता हूँ
कुछ का कुछ बोल देता हूँ

दिखाई देना कुछ कम हो गया है
कुछ का कुछ देख लेता हूँ
कुछ का कुछ लिख देता हूँ
कुछ का कुछ पढ़ लेता हूँ
जो नहीं है उसे देख लेता हूँ
जो नहीं है उसे सुन लेता हूँ
दृष्टि से परे सुन देख लेना
अध्यात्म ने अंतर्दृष्टि माना
भ्रम कोआत्म ज्ञान कहता हूँ
भली भांति जानता हूँ
दिखाई सुनाई देना कम हो गया है
कुछ का कुछ बोल देता हूँ
Comments